Close This Ads
WhatsApp Telegram

Honda Hornet 2.0- युवाओं की पहली पसंद Honda Hornet 2.0 स्पोर्ट्स बाइक ,कमाल के फीचर्स…दमदार लुक, माइलेज भी जबरदस्त, जानें कीमत

|
Facebook
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0 In Hindi- हौंडा कंपनी की आक्रामक स्ट्रीटफाइटर अंदाज़ लुक वाली दमदार बाइक को न्यू कमाल के फीचर्स के साथ अपडेट किया है इस बाइक का नाम Honda Hornet 2.0 है यह बाइक बहुत ही शानदार माइलेज के साथ अपडेट हुई है जो की आपको 1 लीटर में 57 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी अगर आप भी एसी ही बाइक पसंद करते है तो आप इस बाइक को अच्छे दाम में हौंडा के शो रूम जाकर इस बाइक को प्राप्त कर सकते है इस बाइक से जुडी जैसे – एक्स शो रूम प्राइस, ओन रोड प्राइस, आरटीओ, इंश्योरेंस एवं फीचर्स आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के  माध्यम से बताई हुई है इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े

Honda Hornet 2.0 In Hindi

Design Specification
Model Name Honda Hornet 2.0
Colors Pearl Igneous Black, Matte Sangria Red Metallic, Matte Axis Grey Metallic,Radiant Red Metallic, Athletic Blue Metallic, Matte Marvel Blue Metallic
Fuel Tank Capacity 12 litters
Fuel Type Petrol 
Engine 184.4cc
Mileage 57.35kmpl
Gear  5
Gear Shifting Pattern 1 Down 4 up
Top Speed 130-135 kmph
Cylinders 1
Battery 12V
Seat Height 790MM

Honda Hornet 2.0 Average Per Liter

अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो हौंडा कंपनी के अनुसार ये यह बाइक पर लीटर 57.35 किलोमीटर तक एवरेज दे सकती है लेकिन प्रैक्टिकल इनका एवरेज 50 से 55 किलोमीटर के बीच होगा एक बार टंकी फुल करने के बाद यह स्कूटी 670+किलोमीटर चलेगी

Honda Hornet 2.0 in hindi

Honda Hornet 2.0 Engine Capacity

यह बाइक दमदार इंजन एवं एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 184.4 सीसी सिंगलसिलेंडर मिलेगा और इंजन के साथ हाई टेक्नोलॉजी डैशबोर्ड एवं बैटरी सेटअप के साथ जुड़ी होगी इसका पावर आउटपुट 17.03Bhp एवं 15.7Nmहै

Honda Hornet 2.0 Safety Features

अगर इस बाइक के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर सिस्टम मिलेगा जिससे साइड स्टैंड निचे होगी तो इंजन स्टार्ट नहीं होगा ,और इसमें डिस ब्रेकर ,,स्मार्ट मोटर जनरेटर, एलइडी लाइट्स के साथ मिलेगी एबीएस एवं ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलेगा इस बाइक को स्लाइड या गीली या सड़क पर फिसलने से बचाती है| इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम [CBS] दोनों टायरों के साथ लगे होते हे। यह भी अचानक ब्रेक लगाने में हेल्प करता है साइड इंजन कट ऑफ, इंजन की बात करें अगर इस एक्टिवा स्कूटी स्टैंड पर है तो ऑटोमेटिक इंजन बंद हो जाएगा

Honda Hornet 2.0 Design and Features

इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो आक्रामक स्ट्रीटफाइटर अंदाज़ लुक वाली बाइक है और इसमें जीपीएस होता है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आता है

Design Features
Display TFT
Touch Screen Display NO
GPS YES
USB Charging Port YES
Speedometer Digital
Low Fuel Indicator YES

Honda Hornet 2.0 Ex Show Room Price and Availability

अगर आप इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस लगभग ₹ 1.43 लाख – ₹ 1.57 लाख के बिच रहने वाली है | इसके अलावा आरटीओ इंश्योरेंस फीस आपको Rs 10,000/- से Rs 13,000/- तक एक्स्ट्रा पे करनी होगी। इस बाइक को EMI के साथ अपने घर ले जा सकते हैं यह बाइक आपको नजदीकी हौंडा के शोरूम में मिल जाएगी

Honda Hornet 2.0 EMI Plan

यदि आप इस स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको एक्स-शोरूम के मुताबिक कम से कम 25,000 से 30,000 रूपए का डाउनपेमेंट पे करना होगा इसके बाद बैंक से 1,30,000 रूपए तक का लोन 9% से 11% की दर से मिलने वाला है फिर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो न्यूनतम ₹ 4,134 रूपए की EMI क़िस्त के अनुसार 36 महीनो तक ब्याज के साथ ₹1,48,823 रूपए का भुगतान करना है | इसके अलावा आप अलग अलग EMI प्लान को चुन सकते है |

बैंक से 1,30,000 रूपए का लोन मिलता है तो कुछ इस प्रकार ब्याज दर और मंथली EMI रहने वाली है :-

Loan Amount Interest Rate Loan Tenure Monthly EMI Total Amount With Interest
Rs: 1,30,000 9% 3 Year ₹ 4,134 ₹1,48,823

Honda Hornet 2.0 On Road Price 

इस बाइक की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो लगभग ₹1,68,000 के आसपास पड़ेगी जिसमें आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य खर्च इसमें शामिल है अगर आप इस बाइक को लॉन्च के साथ लेते हैं तो बैंक का ब्याज आपको एक्स्ट्रा पै करना होगा

Honda Hornet 2.0 Brand and Service

हौंडा की कोई भी बाइक लेने पर आपको नियमित रूप से अपने नजदीकी हौंडा के शोरूम जाकर सर्विस करवानी होगी बाइक की सर्विस करने का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा एवं बाइक के अंदर कोई भी एक्स्ट्रा पार्ट या तेल डलवाने पर उनके पैसे आपको पे करना होगा ।नियमित सर्विस करने से आपकी बाइक की एवरेज परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी

Honda Hornet 2.0 in hindi

Honda Hornet 2.0 Test Ride

अगर इस बाइक को लेने का प्लान है एवं कुछ भी डाउट है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं

Q.Honda Hornet 2.0 की कीमत कितनी है?
Ans.इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग ₹ 1.5 लाख से ₹1.8 तक शुरू होती है एवं इसके अलावा आरटीओ एवं इंश्योरेंस फीस अलग से पे करनी होगी

Q.Honda Hornet 2.0 कितना एवरेज देता है?
Ans.इस बाइक का एवरेज कंपनी के अनुसार 57.35 किलोमीटर पर लीटर है लेकिन रियल में इसका एवरेज 50 से 55 किलोमीटर पर लीटर है

Q.Honda Hornet 2.0 की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans.इस बाइक की टॉप स्पीड 130-135 किलोमीटर पर घंटा है

Q.Honda Hornet 2.0   का डाउन पेमेंट कितना है?
Ans.आप इस बाइक को बैंक लोन के साथ घर ले जा सकते हैं बैंक लोन लेते समय आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना डाउन पेमेंट पर करना होगा फिर भी ₹25,000 से ₹30,000 हजार डाउन पेमेंट करने के बाद ₹ 4,134 महीने की ईएमआई से बाइक को को खरीद सकते हैं

Ashish

Hello, I Am Ashish ,I Am Full Time Blogger Content Creator at bikepandit.com Website. I Have Experience in Content Creation in Various Auto Fields.

Keep Reading

6 thoughts on “Honda Hornet 2.0- युवाओं की पहली पसंद Honda Hornet 2.0 स्पोर्ट्स बाइक ,कमाल के फीचर्स…दमदार लुक, माइलेज भी जबरदस्त, जानें कीमत”

  1. Pingback: Bajaj pulsar 125

Leave a Comment