Bajaj Pulsar NS200 In Hindi- युवा दिलो की धड़कने बन के आ गई है बजाज पल्सर एनएस 200 इस स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो ये बाइक 125 kmph की टॉप स्पीड से चलती है,जो की 42.8 का सुपर माइलेज देती है,ये लाजबाब लुक के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा रही है और बहुत ही कमला के फीचर्स इस मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत Rs.1,59,300 रुपए है। के आसपास है इसके अलावा इंश्योरेंस, जिस्ट्रेशन, आरटीओ फीस अलग से रहेगी अगर आप इस बाइक को लेने का प्लान कर रहे हैं। तो एक बार इस बाइक से संबंधित जैसे Average Per Liter, Engine Capacity , Safety Features ,Design, Price and Availability ,on Road Price ,Test Ride आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है।
Bajaj Pulsar NS200 Specification
Design | Specification |
---|---|
Model Name |
Bajaj Pulsar NS200 |
Colors | Pewter Grey-Citrus rush, Cocktail Wine Red, Ebony Black,
Ebony Black – Cocktail Wine Red, Pearl Metallic white, Carribean Blue, Ebony Black – Purple Fury. |
Fuel Tank Capacity | 12 litters |
Fuel Type | Petrol |
Engine | 199.4 cc |
Mileage | 42.2 kmpl |
Gear | 6 |
Top Speed | 125 kmph |
Cylinders | 1 |
Battery | 12V/8Ah |
Seat Height | 805MM |
Bajaj Pulsar NS200 Average Per Liter
अगर इस बाइक की माइलेज की बात करें तो बजाज कंपनी के अनुसार ये बाइक पर लीटर 58 किलोमीटर तक एवरेज दे सकती है लेकिन प्रैक्टिकल इनका एवरेज 40 से 42 किलोमीटर के बीच होगा एक बार टंकी फुल करने के बाद यह बाइक 500+ किलोमीटर चलेगी।
Bajaj Pulsar NS200 Engine Capacity
बजाज पल्सर एनएस 200 की इंजन क्षमता 199.4 cc है, जो कि एक शक्तिशाली और ईंधन-कुशल इंजन है। यह इंजन 24.6 बीएचपी की शक्ति और 18.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जो कि सवारी को गतिशील और रोमांचक बनाता है। इसकी शीर्ष गति लगभग 120-125 किमी/घंटा है।
Bajaj Pulsar NS200 Features
अगर इस बाइक की सेफ्टी फीचर की बात करें तो यह बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक और ABS (एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) भी है जो कि ब्रेकिंग के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है। जो कि बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन प्रदान करता है। बजाज पल्सर NS200 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और अन्य स्मार्ट फीचर्स भी हैं और यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आती है, जो कि बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करती है। साइड इंजन कट ऑफ, इंजन की बात करें अगर बाइक स्टैंड पर है तो ऑटोमेटिक इंजन बंद हो जाएगा।
Bajaj Pulsar NS200 Design and Features
बजाज पल्सर NS200 की डिजाइन की बात करें तो इसका डिज़ाइन आकर्षक और स्पोर्टी है, जो कि युवाओं को आकर्षित करता है। यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जो कि विभिन्न जानकारियां प्रदान करता है। और इसमें एलईडी हेडलैंप आती है जो की दूर तक देखने में सहायता करती है।
Design | Features |
---|---|
Display | Digital |
Touch Screen Display | NO |
GPS | NO |
USB Charging Port | YES |
Speedometer | Digital |
Low Fuel Indicator | YES |
Bajaj Pulsar NS200 Price and Availability
अगर आप इस बाइक की प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत Rs.1,59,530 के आस पास रहने वाली है| इसके अलावा आरटीओ इंश्योरेंस फीस आपको Rs 11,000/-से Rs 12,000/- तक एक्स्ट्रा पे करनी होगी। इस बाइक को EMI के साथ अपने घर ले जा सकते हैं।
Bajaj Pulsar NS200 EMI Plan
यदि आप बजाज पल्सर NS200 बाइक को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको कम से कम Rs19,000/- से Rs 21,000/- रूपए का डाउनपेमेंट पे करना होगा इसके बाद बैंक से Rs 139,000/- रूपए तक का लोन 9.12% से की दर से मिलने वाला है फिर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो न्यूनतम 4,428 रूपए की EMI क़िस्त रहने वाली है इसके अलावा आप अलग अलग EMI प्लान को चुन सकते है।
बैंक से Rs 139,000/- रूपए का लोन मिलता है तो कुछ इस प्रकार ब्याज दर और मंथली EMI रहने वाली है :-
Loan Amount | Interest Rate | Loan Tenure | Monthly EMI | Total Amount With Interest |
Rs- Rs 139,000/- | 9.12% | 3 Year |
₹ 4,428 |
₹1,60,100 |
Bajaj Pulsar NS200 On Road Price
इस बाइक की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो लगभग ₹1,88,215/- आसपास पड़ेगी जिसमें आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य खर्च इसमें शामिल है अगर आप इस बाइक को लॉन्च के साथ लेते हैं तो बैंक का ब्याज आपको एक्स्ट्रा पे करना होगा।
Bajaj Pulsar NS200 Brand and Service
बजाज की कोई भी नई बाइक लेने पर आपको नियमित रूप से अपने नजदीकी बजाज के शोरूम जाकर सर्विस करवानी होगी बाइक की सर्विस करना का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा एवं बाइक के अंदर कोई भी एक्स्ट्रा पार्ट या तेल डलवाने पर उनके पैसे आपको पे करना होगा। नियमित सर्विस करने से आपकी बाइक एवरेज एवं बाइक की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी।
Bajaj Pulsar NS200 Test Ride
अगर इस बाइक को लेने का प्लान है एवं कुछ भी डाउट है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं।
Q. बजाज पल्सर NS200 की कीमत कितनी है?
Ans.इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत Rs.1,59,530 से शुरू होती है एवं इसके अलावा आरटीओ एवं इंश्योरेंस फीस अलग से पे करनी होगी
Q. बजाज पल्सर NS200 कितना एवरेज देता है?
Ans.इस बाइक का एवरेज कंपनी के अनुसार 50 किलोमीटर पर लीटर है लेकिन रियल में इसका एवरेज 40 से 42 किलोमीटर पर लीटर है।
Q. बजाज पल्सर NS200 की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans.इसकी शीर्ष गति लगभग 120-125 किमी/घंटा है।
Q. बजाज पल्सर NS200 का डाउन पेमेंट कितना है?
Ans.आप इस बाइक को बैंक लोन के साथ घर ले जा सकते हैं बैंक लोन लेते समय आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना डाउन पेमेंट पर करना होगा फिर भी Rs19,000/- से Rs 21,000/-डाउन पेमेंट करने खरीद सकते हैं।