Ktm 790 Duke In Hindi-शानदार लुक के साथ KTM कंपनी अपनी न्यू बाइक लाँच करने जा रही है जिसका नाम KTM 790 DUKE रहने वाला है यह बाइक कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लाँच होने वाली है रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक 28 मार्च के अंतर्गत लाँच होने की सम्भावना है और यह बाइक BLACK और ORANGE रंग में देखने को मिलेगी और इसमें बहुत ही धांसू फीचर्स रहने वाले है अगर इसके प्राइस की बात करे तो इसका ओन रोड प्राइस 9.50 लाख से 10.50 लाख के बिच रहने वाला है इसमें RTO इंश्योरेंस एवं अन्य शुल्क शामिल है इस बाइक से सम्बंधित फीचर्स डीजाइन टॉप स्पीड इंजन से जुडी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है –
Ktm 790 Duke In Hindi
Design | Specification |
---|---|
Model Name |
ktm 790 duke |
Colors | Orange,Black, |
Fuel Tank Capacity | 14 litters |
Fuel Type | Petrol |
Engine | 799cc |
Mileage | 25kmpl |
Gear | 6 |
Gear Shifting Pattern | 1 Down 5 Up |
Top Speed | 240 kmph |
Cylinders | 2 |
Battery | 12V |
Seat Height | 825MM |
Ktm 790 Duke Average Per Liter
अगर Ktm 790 duke बाइक की माइलेज की बात करें तो KTM कंपनी के अनुसार ये बाइक पर लीटर 23 से 25 किलोमीटर तक एवरेज दे सकती है लेकिन प्रैक्टिकल इनका एवरेज 16 से 18 किलोमीटर के बीच होगा एक बार टंकी फुल करने के बाद यह बाइक 350+ किलोमीटर चलेगी
Ktm 790 Duke Engine Capacity
यह Ktm 790 duke बाइक दमदार इंजन एवं एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 799cc सीसी डबल सिलेंडर मिलेगा एवं 6 गियर के साथ आयेगी इंजन के साथ हाई टेक्नोलॉजी डैशबोर्ड एवं बैटरी सेटअप के साथ जुड़ी होगी इसका अधिकतम पावर आउटपुट 103bhp एवं 86Nm है
Ktm 790 Duke Safety Features
अगर Ktm 790 duke बाइक की सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस ब्रेकर ,कैलिपर-रियर 1 पिस्टन, स्मार्ट मोटर जनरेटर, एलइडी लाइट्स के साथ मिलेगी एबीएस एवं ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के द्वारा बाइक स्लाइड या गीली या सड़क पर फिसलने से बचाती है| इसमें डिस ब्रेकर दोनों टायरों के साथ लगे होते हे। जिससे बाइक रोड से पकड़ बनाए रखती है और गिरने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है साइड इंजन कट ऑफ, इंजन की बात करें अगर बाइक स्टैंड पर है तो ऑटोमेटिक इंजन बंद हो जाएगा
Ktm 790 Duke Design and Features
Ktm 790 duke की डिजाइन की बात करें तो यह KTM बाइक भारतीय बाजार में क्लासिक लुक में धूम मचा रही है और इस KTM बाइक का डिस्प्ले TFT डिस्प्ले के साथ है इस डिस्प्ले में बाइक की गति, RPM, गियर स्तथी, पेट्रोल लेवल, बाइक से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से देखने में मदद करती है
Design | Features |
---|---|
Display | TFT |
Touch Screen Display | NO |
GPS | NO |
USB Charging Port | NO |
Speedometer | Digital |
Low Fuel Indicator | YES |
Ktm 790 Duke Price and Availability
अगर आप इस बाइक की प्राइस की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹8,60,000 से अधिक रहने वाली है | इसके अलावा आरटीओ इंश्योरेंस फीस आपको Rs 85000/- से Rs 95000/- तक एक्स्ट्रा पे करनी होगी। अगर आप इसको कंप्लीट डाउन पेमेंट के साथ नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक लोन भी ले सकते हैं एवं आपका अगर सिबिल स्कोर अच्छा है तो Rs.18000 से Rs.20000/– EMI के साथ इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं अभी इस बाइक को KTM के नजदीकी शो रूम में जाकर पहले बुक करवा सकते है
Ktm 790 Duke On Road Price
इस बाइक की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो लगभग ₹9,50,000 से ₹10,50,000 के आसपास पड़ेगी जिसमें आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य खर्च इसमें शामिल है अगर आप इस बाइक को लॉन्च के साथ लेते हैं तो बैंक का ब्याज आपको एक्स्ट्रा पे करना होगा
Ktm 790 Duke Brand and Service
KTM की कोई भी नई बाइक लेने पर आपको नियमित रूप से अपने नजदीकी KTM के शोरूम जाकर सर्विस करवानी होगी बाइक की सर्विस करना का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा एवं बाइक के अंदर कोई भी एक्स्ट्रा पार्ट या तेल डलवाने पर उनके पैसे आपको पे करना होगा। नियमित सर्विस करने से आपकी बाइक एवरेज एवं बाइक की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी
Ktm 790 Duke Test Ride
अगर इस बाइक को लेने का प्लान है एवं कुछ भी डाउट है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं।
Q.KKtm 790 Duke की कीमत कितनी है?
Ans.इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 8,60,000 से शुरू होती है एवं इसके अलावा आरटीओ एवं इंश्योरेंस फीस अलग से पे करनी होगी
Q.Ktm 790 Duke कितना एवरेज देता है?
Ans.इस बाइक का एवरेज कंपनी के अनुसार 25 किलोमीटर पर लीटर है लेकिन रियल में इसका एवरेज 16 से 18 किलोमीटर पर लीटर है
Q.Ktm 790 Duke की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans.इस बाइक की टॉर्च टॉप स्पीड 220-240 किलोमीटर पर घंटा है
Q.Ktm 790 Duke का डाउन पेमेंट कितना है?
Ans.आप इस बाइक को बैंक लोन के साथ घर ले जा सकते हैं बैंक लोन लेते समय आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना डाउन पेमेंट पर करना होगा फिर भी Rs 90000/- से Rs 1,00,000 /- डाउन पेमेंट पर करने के बाद Rs 18,000 से Rs 20,000 महीने की ईएमआई से बाइक को को खरीद सकते हैं