Hero Passion Plus In Hindi- हीरो कंपनी की शानदार एवं पॉवर फुल बाइक मिल रही है बहुत ही कम किस्तों में जो की मात्र ₹2,067 की EMI के साथ ले जाओ अपने घर क्युकी हीरो कंपनी की इस बाइक की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए हीरो कपंनी ने ऑफर निकला है यह बाइक जून 2023 में रीलाँच हुई थी और 2025 मॉडल को 10 अप्रैल, 2025 को लॉन्च किया गया है अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हो तो तुरंत नजदीकी शो रूम में जाओ और अपनी इस पसंदीदा बाइक को इस EMI ऑफर के साथ ले जाओ घर बाकि इस बाइक से संबंधित जैसे Average Per Liter, Engine Capacity , Safety Features ,Design, Price and Availability ,on Road Price,Test Ride आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है
Hero Passion Plus Specification
Design | Specification |
---|---|
Model Name | Hero Passion Plus |
Colors | Black Grey Stripe, Sports Red, Black Nexus Blue, Black Heavy Grey. |
Fuel Tank Capacity | 11 L |
Fuel Type | Petrol |
Engine | 97.2 cc |
Mileage | 70 kmpl |
Gear | 4 |
Gear Shifting Pattern | 4 Up |
Top Speed | 85 kmph |
Hero Passion Plus Average Per Liter
अगर Hero Passion Plus बाइक की माइलेज की बात करें तो एक लिटर में 70 किलोमीटर तक की दुरी तय करेगी लेकिन प्रैक्टिकल इनका एवरेज 62 से 64 किलोमीटर के बीच होगा एक बार टंकी फुल करने के बाद यह बाइक 770+किलोमीटर चलेगी |
- युवाओं की पहली पसंद Oben Rorr EZ स्पोर्ट्स बाइक ,कमाल के फीचर्स…दमदार लुक, माइलेज भी जबरदस्त, जानें कीमत
- आ गया Hero Xoom 160,100km का धाकड़ रेंज के साथ मिलेगा 41 kmpl का बेहतर माइलेज
Hero Passion Plus Engine Capacity
Hero Passion Plus बाइक दमदार इंजन जो 97.2 cc इंजन का जो अधिक से अधिक दुरी के लिए फायदेमंद है एवं एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ सिंगलसिलेंडर मिलेगा एवं 4 गियर के साथ आयेगी इंजन के साथ एयर और ऑयल-कूल्ड तकनीक वाला है। एवं बैटरी सेटअप के साथ जुड़ी होगी इसका पावर आउटपुट 8.02 पीएस @ 8000 आरपीएम है |
Hero Passion Plus Safety Features
अगर इस बाइक की सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल ABS, टेक एक्शन कंट्रोल सिस्टम , दोनों पहियों पर एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, अचानक ब्रेक अलर्ट ,साइड इंजन कट ऑफ, स्मार्ट मोटर जनरेटर, डिजिटल LCD के साथ मिलेगी एबीएस एवं ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के द्वारा बाइक स्लाइड या गीली या सड़क पर फिसलने से बचाती है|इसमें ड्रम ब्रेकर दोनों टायरों के साथ लगे होते हे।यह भी अचानक ब्रेक लगाने में हेल्प करता है आगे USD फोर्क्स, पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक ये यात्रा की लिए आरामदायक है एएचओ ( ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन ) यह सुविधा दिन के समय भी हेडलाइट को अपने आप चालू रखती है, जिससे बाइक की दृश्यता बढ़ती है
Hero Passion Plus Design and Features
इस बाइक की डिजाइन की बात करें हीरो पैशन प्लस एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है जिसे दैनिक उपयोग और आरामदायक सवारी के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके अंदर आप को जीपीएस सिस्टम नही मिलने वाला है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आता है
Design | Features |
---|---|
Display | Digital |
Touch Screen Display | NO |
Call/SMS alert | NO |
USB Charging Port | YES |
Riding Modes | NO |
Low Fuel Indicator | YES |
Hero Passion Plus Ex Show Room Price and Availability
अगर आप इस बाइक की प्राइस की बात करें तो ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार एक्स शोरूम की कीमत Rs.78,316 है | इसके अलावा आरटीओ इंश्योरेंस फीस आपको Rs 6,000/- से Rs 7,000/- तक एक्स्ट्रा पे करनी होगी। इस बाइक को आप EMI के साथ अपने घर ले जा सकते हैं यह बाइक फिलहाल हीरो के नजदीकी शोरूम जाकर आप बाइक खरीद सकते हैं|
Hero Passion Plus EMI Plan
यदि Hero Passion Plus बाइक को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको एक्स-शोरूम कीमत के हिसाब से कम से कम 13,000 से 18,000 रूपए का डाउनपेमेंट पे करना होगा इसके बाद बैंक से 65,000 रूपए तक का लोन 9% की दर से मिलने वाला है फिर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो न्यूनतम ₹2,067 रूपए की EMI क़िस्त करा सकते है इसके अलावा आप अलग अलग EMI प्लान को चुन सकते है |
बैंक से 65,000 रूपए का लोन मिलता है तो कुछ इस प्रकार ब्याज दर और मंथली EMI रहने वाली है:-
Loan Amount | Interest Rate | Loan Tenure | Monthly EMI | Total Amount With Interest |
Rs: 65,000 | 9% | 3 Year | ₹2,067 | ₹74,411 |
Hero Passion Plus On Road Price
इस बाइक की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो लगभग ₹90,000 से ₹95,000 के आसपास पड़ेगी जिसमें आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य खर्च इसमें शामिल है अगर आप इस बाइक को लॉन्च के साथ लेते हैं तो बैंक का ब्याज आपको एक्स्ट्रा पैक करना होगा |
- मात्र ₹4100 की आसान EMI पर Electric Scooter, फुल चार्ज में चलेगा 102 km और 80km/h के टॉप Speed के साथ, देखें फीचर्स
- बिना लाइसेंस चला सकेंगे ,एक बार चार्ज करने पर 68 किलोमीटर चलेगी Yulu Wynn का इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero Passion Plus Brand and Service
हीरो की कोई भी नई बाइक लेने पर आपको नियमित रूप से अपने नजदीकी हीरो के शोरूम जाकर सर्विस करवानी होगी बाइक की नियमित रखरखाव, रिपेयर और बेकार पार्ट्स चर्च नही लिया जाता है एवं बाइक के अंदर कोई भी एक्स्ट्रा पार्ट या तेल डलवाने पर उनके पैसे आपको पे करना होगा ।नियमित सर्विस करने से आपकी बाइक एवरेज एवं बाइक की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी
Hero Passion Plus Test Ride
अगर इस बाइक को लेने का प्लान है एवं कुछ भी डाउट है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं।
Q.Hero Passion Plus की कीमत कितनी है?
Ans.इस बाइक की शुरुआती प्राइस की बेस्ट मॉडल की ऑन रोड कीमत Rs.78,316 से शुरू होती है एवं इसके अलावा आरटीओ एवं इंश्योरेंस फीस अलग से पे करनी होगी
Q.Hero Passion Plus कितना एवरेज देता है?
Ans.इस बाइक का एवरेज कंपनी के अनुसार 70 किलोमीटर पर लीटर है लेकिन रियल में इसका एवरेज 62 से 64 किलोमीटर पर लीटर है
Q.Hero Passion Plus की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans.इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर पर घंटा है |
Q.Hero Passion Plus का डाउन पेमेंट कितना है?
Ans.आप इस बाइक को बैंक लोन के साथ घर ले जा सकते हैं बैंक लोन लेते समय आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना डाउन पेमेंट पर करना होगा फिर भी Rs 13000/- से Rs 18,000/- डाउन पेमेंट पर करने के बाद ₹ 2,067 महीने की ईएमआई से बाइक को को खरीद सकते हैं
3 thoughts on “Hero Passion Plus- गरीबों की बल्ले बल्ले Hero Passion Plus पर जबरदस्त ऑफर ,मात्र ₹2,067 रुपये की EMI पर घर लाओ”