Close This Ads
WhatsApp Telegram

BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर-105KM रेंज के साथ, केवल 3480 रुपये की EMI पर घर लाओ

|
Facebook
BGauss RUV 350

BGauss RUV 350 In Hindi- 105KM की धाकड़ रेंज के साथ बीगॉस कम्पनी का यह दमदार स्कूटर केवल 3480 रुपये की EMI पर मिल रहा है यह स्कूटर खासकर शहर के दैनिक आवागमन के लिए बनाया गया है अगर इसके प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शो रूम प्राइस मात्र Rs.1,14,999 के आस पास है एवं आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य बिमा खर्चा कम्पनी के मुताबिक आपको अलग से पे करना होगा अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान कर रहे हैं। तो एक बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित जैसे Average Per Liter, Engine Capacity ,Safety Features ,Design, Price and Availability ,on Road Price,Test Ride आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है

BGauss RUV 350 Specification

Design Specification
Model Name BGauss RUV 350
Colors Mystic Green With Magnite Grey, Platinum Silver With Rouge Orange, Graphite Grey With Sunset Yellow, Astro Blue And Black, Furry Red And Black
Battery Capacity 3.5 kwh
Fuel Type Electric
Full Charge 105km
Top Speed 75 kmph
Fast Charging Yes
Charger Type Portable Charger
Battery Type Lithium Ion

BGauss RUV 350 Battery and Charging

अगर इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो बैटरी 3.5 किलो वाट की होगी जो की पोर्टेबल होगी एवं एक बार बैटरी फुल चार्ज होने के बाद लगभग 75 किलोमीटर यह स्कूटर चलेगा 0 से 100% बैटरी को चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का टाइम लगेगा

BGauss RUV 350 in hindi

BGauss RUV 350 Features

  • Storage –इस स्कूटर में 15 से 21 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज मिलेगा जिसमें हेलमेट एवं अन्य सामान आप रख सकते हैं।
  • Smart Connectivity – इसको अपने मोबाइल ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं एवं उनके मोबाइल एप्लीकेशन से विभिन्न फीचर्स जैसे कॉल ,नेविगेशन, बैटरी आदि डिटेल चेक कर सकते हैं।
  • Charging Port – इसमें चार्जिंग पॉइंट दिया है जिससे आप मोबाइल वगैरा चार्ज कर सकते हैं
  • Safety Features –सेफ्टी फीचर्स में CBS सिस्टम दिया है जिससे फ्रंट एवं बैक गियर दोनों एक साथ लगा सकते हैं| स्कूटर को साइड स्टैंड खड़ा करने एवं साइट प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है.
  • Additional Touches –अगर कोई भी स्कूटर चोरी हो जाती है तो इसमें अलार्म बजती हैं एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से इसकी सिक्योरिटी अलर्ट भेजा जाता है।

BGauss RUV 350 Digital Display

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो इसमें डिस्प्ले 5 इंच की डिस्प्ले आती है और जीपीएस इसके अंदर आता है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी नहीं आता है

Design Features
Display 5 Inch
Touch Screen Display NO
GPS NO
USB Charging Port Yes
Speedometer Digital
Low Battery Indicator YES

BGauss RUV 350 Price and Availability

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसकी बेस्ट वेरिएंट की प्राइस लगभग Rs.1,14,999 है| इसके अलावा आरटीओ इंश्योरेंस फीस आपको Rs 4000/- से Rs 6000/- तक एक्स्ट्रा पे करनी होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI के साथ अपने घर ले जा सकते हैं यह स्कूटर फिलहाल बीगॉस के नजदीकी शोरूम जाकर आप स्कूटर खरीद सकते हैं |

BGauss RUV 350 EX EMI Plan

यदि आप BGauss RUV 350 स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत के हिसाब से कम से कम 25,000 से 30,000 रूपए का डाउनपेमेंट पे करना होगा इसके बाद बैंक से 90,000 रूपए तक का लोन 9% की दर से मिलने वाला है फिर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो न्यूनतम ₹2,862 रूपए की EMI क़िस्त करा सकते है  इसके अलावा आप अलग अलग EMI प्लान को चुन सकते है |

बैंक से 90,000 रूपए का लोन मिलता है तो कुछ इस प्रकार ब्याज दर और मंथली EMI रहने वाली है:-

Loan Amount Interest Rate Loan Tenure Monthly EMI Total Amount With Interest
Rs:90,000 9% 3 Year ₹2,862 ₹1,03,031

BGauss RUV 350 On Road Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो लगभग 1,30,000/- के आसपास पड़ेगी जिसमें आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य खर्च इसमें शामिल है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च के साथ लेते हैं तो बैंक का ब्याज आपको एक्स्ट्रा पैक करना होगा

BGauss RUV 350 Brand and Service

बीगॉस की कोई भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने पर आपको नियमित रूप से अपने नजदीकी बीगॉस के शोरूम जाकर सर्विस करवानी होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस करना का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा एवं इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कोई भी एक्स्ट्रा पार्ट पर पैसे आपको पे करना होगा ।नियमित सर्विस करने से आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर एवरेज एवं इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी

BGauss RUV 350 in hindi

BGauss RUV 350 Test Ride

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान है एवं कुछ भी डाउट है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं

Q.BGauss RUV 350 की कीमत कितनी है?
Ans.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस्ट मॉडल की कीमत Rs.1,14,999/- से शुरू होती है एवं इसके अलावा आरटीओ एवं इंश्योरेंस फीस अलग से पे करनी होगी

Q.BGauss RUV 350 की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर पर घंटा है

Q.BGauss RUV 350 का डाउन पेमेंट कितना है?
Ans.आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैंक लोन के साथ घर ले जा सकते हैं बैंक लोन लेते समय आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना डाउन पेमेंट पर करना होगा फिर भी 25,000 से 30,000 डाउन पेमेंट पर करने के बाद ₹2,862 महीने की ईएमआई से बाइक को को खरीद सकते हैं

Ashish

Hello, I Am Ashish ,I Am Full Time Blogger Content Creator at bikepandit.com Website. I Have Experience in Content Creation in Various Auto Fields.

Keep Reading

Leave a Comment