Ather 450S in Hindi- यदि आप भी परेशान है बार-बार पेट्रोल भरवाने से तो लेके आये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे कभी पेट्रोल भरवाना ही नही होगा, क्योकि इसमें आती है 2.9 Kwh की दमदार बैटरी जिसकी 5 इयर की वारंटी भी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने में चलेगी 90 से 95 किलोमीटर तक, इस स्कूटर में तीन मोड्स भी मिलते है जिससे आप को रेंज में डिफरेंट मिलता है, हम इसकी एक्स-शोरूम प्राइस की बात करे तो Rs 1,15,450/- है ,इस आप कम से कम EMI पर घर लेजा सकते है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित जैसे, बैटरी क्षमता, मोटर क्षमता, सुरक्षा विशेषताएं, डिजाइन, कलर्स, कीमत और उपलब्धता, ऑन रोड कीमत, टेस्ट राइड आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है।
Ather 450S Specification
Design | Specification |
---|---|
Model Name | Ather 450S |
Colors | Cosmic Black, Still White, Space Grey, Salt Green |
Battery Capacity | 2.9 Kwh |
Fuel Type | Electric |
Full Charge | 115km |
Top Speed | 90kmph |
Riding Modes | Eco, Normal |
Motor power | 4.5Kw |
Battery Type | Li-ion |
Ather 450S Battery and Charging
एथर 450S स्कूटर की बैटरी पोर्टेबल होगी जो की 2.09kWh की पावरफुल रहने वाली है,अब बिना किसी प्रोब्लम से करे बहुत दूर सफर तय ,एक बार बैटरी फुल चार्ज होने के बाद लगभग 115km किलोमीटर तक का सफर तय करेगी ये स्कूटर, यह स्कूटर 0 से 100% बैटरी को चार्ज करने में लगभग 4 से 4:30 घंटे तक का टाइम लगेगा।
Ather 450S Scooter Features
- Reverse assist-ये स्कूटर पीछे की तरफ चलने में मददगार होता है
- Modes-इस के कारण आप को गति में डिफ्रेंट मिलने वाला है।
- Storage –इस स्कूटर में अतिरिक्त स्टोरेज मिलेगा जिसमें हेलमेट एवं अन्य सामान आप रख सकते हैं।
- Smart Connectivity – आप अपने स्मार्टफोन से स्कूटर को नियंत्रित कर सकते हैं, जैसे कि इग्निशन चालू करना, या जियो-फेंस सेट करना, और यदि बाइक फेंस से बाहर जाती है तो आपको अलर्ट मिल सकता है और यह कनेक्टिविटी स्कूटर को रिमोट से लॉक/अनलॉक करने, राइडिंग मोड बदलने की सुविधा है।
- Charging Port – इसमें चार्जिंग पॉइंट नही दिया है जिससे आप मोबाइल वगैरा चार्ज कर नही सकते हैं।
- Safety Features –सेफ्टी फीचर्स में CBS सिस्टम दिया है जिससे फ्रंट एवं बैक गियर दोनों एक साथ लगा सकते हैं | ट्यूबलेस टायर, मजबूत एलॉय व्हील्स, और एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर है।.
- Additional Touches –अगर कोई भी स्कूटर चोरी हो जाती है तो इसमें अलार्म बजती हैं एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से इसकी सिक्योरिटी अलर्ट भेजा जाता है।
- carry hook- कोई भी सामान को ले जाने में आसानी प्राप्त होना।
Ather 450S Digital Display
एथर 450S स्कूटर में मीटर की बात करे तो इसमें 7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है, जो ये टचस्क्रीन नहीं मिलती है। इस स्कूटर में स्पीडोमीटर, बैटरी रेंज,बैटरी चार्ज, मोड्स सभी जरुरी जानकारी प्रदान करती है.
Design | Features |
---|---|
Display | Digital |
Remote start | YES |
Reverse assist | YES |
charging point | YES |
Calls & Messaging | NO |
Low Battery Indicator | YES |
Ather 450S Price and Availability
अगर एथर 450S स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसकी बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत Rs 1,15,450/- है | इसके अलावा आरटीओ इंश्योरेंस फीस आपको Rs 5000/- से Rs 7000/- तक एक्स्ट्रा पे करनी होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर अपने घर ले जा सकते हैं यह स्कूटर एथर के नजदीकी शोरूम जाकर आप स्कूटर खरीद सकते हैं|
Ather 450S EMI Plan
एथर 450S स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको कम से कम Rs 20,000 से Rs 35,000/- रूपए का डाउनपेमेंट पे करना होगा इसके बाद बैंक से Rs 85,000/- रूपए तक का लोन 9.% की दर से मिलने वाला है फिर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो न्यूनतम 2,780/- रूपए की EMI क़िस्त के अनुसार 36 महीनो तक ब्याज के साथ Rs 97,500/- रूपए का भुगतान करना है | इसके अलावा आप अलग अलग EMI प्लान को चुन सकते है |
बैंक से 85,000/- रूपए का लोन मिलता है तो कुछ इस प्रकार ब्याज दर और मंथली EMI रहने वाली है :-
Loan Amount | Interest Rate | Loan Tenure | Monthly EMI | Total Amount With Interest |
Rs: 85,000/- | 9.% | 3Year | Rs: 2,780/- | Rs 97,500/- |
Ather 450S On Road Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो लगभग ₹ 1,26,590/- के आसपास पड़ेगी जिसमें आरटीओ इंश्योरेंस एवं अन्य खर्च इसमें शामिल है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च के साथ लेते हैं तो बैंक का ब्याज आपको एक्स्ट्रा पैक करना होगा।
Ather 450S Brand and Service
एथर 450S स्कूटर कोई भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने पर आपको नियमित रूप से अपने नजदीकी एथर 450S स्कूटर शोरूम जाकर सर्विस करवानी होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस करना का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा एवं इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कोई भी एक्स्ट्रा पार्ट पर पैसे आपको पे करना होगा ।नियमित सर्विस करने से आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर एवरेज एवं इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी।
Ather 450S Test Ride
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान है एवं कुछ भी डाउट है तो अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं।
Q. एथर 450S स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 90 किलोमीटर पर घंटा है।
Q. एथर 450S स्कूटर का डाउन पेमेंट कितना है?
Ans.आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैंक लोन के साथ घर ले जा सकते हैं बैंक लोन लेते समय आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना डाउन पेमेंट पर करना होगा फिर भी Rs 25,000 से Rs 35,000/- डाउन पेमेंट पर करने के बाद आप घर लेजा सकते है।